
सूचना
जपला रेलवे स्टेशन के पास से महिला घायलवस्था में मिली है, जिसे जपला आरपीएफ बल ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया है, महिला वेशुद्ध अवस्था में है , ये महिला किसी के जान पहचान में आये तो कृपया महिला के परिजनों को सूचना दे, महिला की स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीनगर रेफर किया जा सकता है।