A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

कटनी- चंद घंटे में चोरी गए ट्रक को कुठला पुलिस ने किया बरामद, चोर गिरफ्त में…

 

चंद घंटे में चोरी गए ट्रक को कुठला पुलिस ने किया बरामद चोर गिरफ्त में…     

                                                     

  पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) द्वारा अपराधों पर नियंत्रण लगाने एवं चोरी हुए माल मशरूका की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस मैं चंद घंटे में चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है ।

Related Articles

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है – फरियादी नरेश प्रसाद गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 56 वर्ष निवासी पुरैनी दुर्गा मंदिर के पीछे थाना कुठला का दिनांक 25/08/2025 को लेख कराया कि बाबा रोड लाईस नाम से ट्रांसपोर्ट है, दिनांक 24/08/2025 के शाम 05:00 बजे करीबन ट्रक MP-21-H-0902 को दुर्गा मंदिर पुरैनी रोड के किनारे खड़ा किया था, दिनांक 25.08.25 सुबह करीबन 09:00 बजे आकर देखा तो वहां पर ट्रक नहीं था, ट्रक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत करीबन 14,50,000/- रूपये है की रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी गए ट्रक को विजयराघवढ बंजारी रोड से आरोपी प्रभाग कोल पिता कोदू लाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ारी थाना कैमोर कटनी के कब्जे से विधिवत बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं एक अन्य आरोपी निलेश सिंह गोंड पुलिस को देखते ही झाडियों एवं खेत की तरफ भागने में सफल हो गया जिस की तलाश की जा रहीं हैं । गिरफ्तार आरोपी ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि उसके साथी निलेश सिंह गोंड निवासी ग्राम पडरेही थाना कैमोर कटनी के साथ मिलकर ट्रक चोरी कर ग्राहक की तलाश में बंजारी में खडा किया था ।

फरार आरोपी निलेश सिंह गोंड के विषय में संबंधित थाना से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि यह आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने के कई अपराध पंजीबद्ध हैं तथा यह आरोपी नीलेश सिंह थाना कैमोर का निगरानी शुदा जिला बदर किया हुआ आदतन अपराधी हैं । फरार आरोपी की पता तलाश लगातार की जा रही है। आरोपी प्रभाग सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह. राहुल मिश्रा, रामेश्वर सिंह, अजय यादव, आरक्षक सत्येद्र सिंह , विजय प्रजापति एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Back to top button
error: Content is protected !!