उत्तर प्रदेशहरदोई

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के किसानों को निशुल्क भूसा वितरण कराया जाए- प्रमोद यादव

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के किसानों को निशुल्क भूसा वितरण कराया जाए- प्रमोद

सवायजपुर (हरदोई)भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव की अध्यक्षता में तहसील परिसर में बुधवार को एक दिवसीय पंचायत का आयोजित कर एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा है। जिसमें क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं का अविलंब समाधान कराया जाने की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने बताया सवयाजपुर तहसील क्षेत्र की गंगा रामगंगा गंभीरी तथा गर्रा नदियों में आई बाढ़ से हजारों हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है। जिसका सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। तथा बाढ़ के पानी से किसानों के जानवरों के लिए रखा गया भूसा भी सड गया है। तथा पशुपालकों को निशुल्क भूसा का वितरण कराया जाए।किसानों को यूरिया खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है। सभी किसानों को सुगमता से यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध हो सके जिसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हरपालपुर में तैनात रहे तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने ब्लॉक संसाधन विकास निधि के धन का जमकर बंदर बांट किया है तथा अनियमित ढंग से धन खर्च किया गया है। जिसकी जांच कराई जाए।हरपालपुर ब्लाक में करीब एक दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों में कुछ शिक्षक विद्यालय में अधिकांश समय गैर हाजिर रहते हैं। गायब रहने वाले शिक्षकों से बीईओ के द्वारा अवैध रूप से वसूली भी की जाती है। जिन्हें चिन्हित कर आकस्मिक निरीक्षण कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। हरपालपुर कस्बे में एक दर्जन से अधिक गैर पंजीकृत निजी अस्पताल तथा पैथोलॉजी लैब का संचालन हो रहा है। उक्त पैथोलॉजी लैब तथा अस्पतालों में मरीजों से जमकर धनउगाही की जा रही है। जिसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लल्लन सिंह कुशवाहा, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र राजपूत, मुकेश कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!