A2Z सभी खबर सभी जिले की

महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख महोदय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश

*महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख महोदय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार यादव के निर्देशन मै ट्रैप कार्यवाही :-*
दिनांक 19-08-2025
आवेदक राजेश दांगी निवासी ग्राम कंवराखेड़ी तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा उज्जैन द्वारा दिनांक 19.08.2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन में श्री आनंद कुमार यादव को शिकायत की थी कि
उसके भाई बालचंद डांगी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी एक किस्त ₹25000 प्राप्त हो चुकी थी तथा अगली किस्त जारी करने के एवज में 15,000 रुपए की मांग कर रहा है जिसमें से ₹4000 शिकायत सत्यापन के दिन ले लिए! आज दिनांक 23.08.2025 को ट्रैप आयोजित कर भगवान सिंह सोंधिया सहायक सचिव ग्राम पंचायत कंवराखेड़ी तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा को आवेदक से 11,000 रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों शनि मंदिर उज्जैन से पकड़ा गया है! रिश्वत राशि आरोपी की पेंट की जेब से बरामद की गई है!
*टीम के सदस्य*
*डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, का.वा.प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक श्याम शर्मा, सहायक ग्रेड-3 रमेश डावर, आरक्षक संदीप राव कदम, आरक्षक उमेश जाटव!*

Back to top button
error: Content is protected !!