
- घटना 6 मार्च की है
6 मार्च की दोपहर चरगवाँ थाने बिहार भागलपुर के ग्राम सुजापुर निवासी 32 वर्षीय अभिषेक आनंद ने पुलिस को बताया कि निजी कंपनी आरवीआर में जरनल मैनेजर के पद पर काम करते हैं उसकी कम्पनी द्वारा को अन्य द्वारा नरसिंहपुर में डेम निर्माण कार्य करवाया जा रहा है कर्मचारियों ने पुलिस को बताया लेबरों की पेमेंट करने कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें जबलपुर के ओमती क्षेत्र स्थित एक दुकान से रकम लाने के लिए कहा गया था
अचानक हुई लूट
यहां से वह 50 लाख रुपये लेने के बाद जब वापसी में दोपहर ढाई बजे के करीब चरगवां थाना क्षेत्र में पहुंचे तभी अचानक बाइक पर आए दो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया वहीं जब तक वो कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए अचानक हुई घटना के बाद दोनों ने शोर मचाया और जब तक लोग मदद को आ पाते तब तक लुटेरे गायब हो गए थे
जानकारी लगने पर आला अधिकारी भी थाने पहुंचे जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें बाइक सवार दो युवक कंपनी कर्मियों का पीछा करते नजर आ रहे थे उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका नजर आने पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है वहीं पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया
पकड़े गए आरोपी चालक दिलीप राय ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने छोटे भाई रीतेश राय और एक अन्य साथी अग्रवाल के साथ मिलकर दो महीने पहले ही लूट की घटना की स्क्रिप्ट तैयार की थी वारदात के दिन कंपनी के पैसे लेकर जा रहा आरोपी ड्राइवर दिलीप राय जैसे ही इंडियन कॉफी हाउस से 12 बजकर 46 पर खाना खाकर निकला तभी उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दे दी दिलीप का भाई रितेश अपने साथी रितेश अग्रवाल के साथ चरगवां के पास से पीछा करने लगा और जैसे ही बोलेरो चरगवां पुलिस थाने से 200 मीटर आगे पहुंची तभी रितेश ने दिलीप की आंखों में मिर्ची डाल दी जिससे दिलीप को दिखना बंद हो गया और तभी उसने गाड़ी खड़ी कर दी मौका पाते ही रितेश ने अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ी में रखे पैसे लूट लिए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई 50 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है - रिपोर्टर – मदन रैकवार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जबलपुर