
अंबेडकर नगर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बृहस्पतिवार को चुनावी शंखनाद करेंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम 21 अरब रुपये से अधिक की सौगात जनपदवासियों को देंगे तो वहीं कई दलों के नेताओं को शामिल कराने की भी तैयारी है।अकबरपुर नगर बृहस्पतिवार को बड़ी राजनीतिक गहमागहमी का केंद्र बनेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में सवा 11 बजे यहां पहुंच रहे हैं। सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सीडीओ आवास के निकट मैदान पर वे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही पांच हजार से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन बुधवार को पूरे दिन तैयारी में जुटा रहा। डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉ. कौस्तुभ सुबह ही सभा स्थल पहुंच गए तो वहीं इसके बाद अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर जरूरी समीक्षा की। सुरक्षा को लेकर मौके पर रिहर्सल भी हुआ। वॉटरप्रूफ पंडाल बनाए जाने के साथ ही कुर्सियों को लगाने का काम बुधवार देर शाम चलता रहा।
इस बीच तय हुआ है कि सीएम के दौरे को देखते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। बसखारी रोड और टांडा रोड पर वाहनों को नेशनल हाईवे से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। अन्य मार्गों पर भी इसी तरह डायवर्जन लागू किया गया है।
सीएम के दौरे को सफल बनाने को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन जुटा रहा वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कमान संभाले रखा है। जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला कार्यालय में खंड वार समीक्षा की तो वहीं कार्यक्रम स्थल का भी दो अलग-अलग चरण में पार्टी नेताओं के साथ जायजा लिया।