A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज की प्रेस वार्ता का उद्देश्य आम आदमी पार्टी मंडला के द्वारा किए जा रहे 25 अगस्त से 27 अगस्त तक 3 दिवसीय आंदोलन की जानकारी आप सभी मीडिया साथियों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना है।

आज की प्रेस वार्ता का उद्देश्य आम आदमी पार्टी मंडला के द्वारा किए जा रहे 25 अगस्त से 27 अगस्त तक 3 दिवसीय आंदोलन की जानकारी आप सभी मीडिया साथियों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना है।

 

साथियों मंडला जिले की जनसंख्या 10 लाख के आस पास है,यहां विभिन्न प्रकार की पार्टियों के जनप्रतिनिधि रहे और अनेक बड़ी बड़ी पार्टी के बड़े बड़े संगठन हैं।

फिर भी किसी भी संगठन को न अपने स्वयं के परिवार के स्वास्थ्य की चिंता है न यहां के नेताओं को जनता के स्वास्थ्य की चिंता है। आम आदमी पार्टी मंडला लगभग 6 माह से स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ रही है।फिर भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण आंदोलन करना पड़ रहा है।

 

पिछले कुछ सालों में अचानक हृदय रोगियों , पेट से सम्बंधित बीमारी ,के मरीजों में अत्यधिक वृद्धि हुई हैं। और हार्ट अटैक से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। परंतु इतनी बड़ी जनसंख्या वाले जिले के जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं।

इसी प्रकार पेट से सम्बंधित रोग भी अत्यधिक तेजी से बढ़े हैं ।

मंडला में लगभग 10 सालों से कान ,नाक गला के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है।

इसी प्रकार मंडला जिला अस्पताल में जांच मशीनें तो है पर उसे चलाने वाला ऑपरेटर ही नहीं है।जिसके कारण वो बंद पड़ी है।

पिछले कई महीनों से जिले अस्पताल में blood बैंक में blood उपलब्ध रहता ही नहीं है। कई कई दिन मरीजों को भटकना पड़ता है तब जाकर कोई समाज सेवी आगे आकर मदद करता है और मरीज की जान बचती है।

इसी प्रकार की स्थिति नैनपुर, बम्हनी, बिछिया, मवई,घुघरी,निवास,बीजाडांडी,नारायणगंज ,मोहगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भी है।

इन्हीं समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी मंडला के द्वारा 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट रोड में किया जा रहा है। हमारे द्वारा लगभग हर समाज के लोगों और सामाजिक संगठन को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। हम जनता से भी अपील करते हैं कि यह अत्यंत आवश्यक मुद्दा है इस पर आम आदमी पार्टी मंडला का सहयोग कीजिए और अपनी उपस्थिति दीजिए।

 

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर श्री मति रानी अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने और हम सभी को समर्थन करने 27 अगस्त को सुबह 12 बजे मंडला पहुंचेगी। उसके पश्चात धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा के माध्यम से पहुंचेंगे । दोपहर 3 बजे से जिला कार्यालय मंडला में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

 

निवेदक

पंकज सोनी

जिला अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी मंडला

Back to top button
error: Content is protected !!