
कुशीनगर सुकरौली , लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पूरे जनपद में पुलिस सक्रिय हो गई है। जहां प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे हैं वहीं पुलिस टीम आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए वाहनों की जांच में जुटी है।
गोरखपुर की ओर से लगे कुशीनगर की सीमा पर हाटा, कप्तानगंज और अहिरौली थाने की पुलिस तीन शिफ्ट में गैर जनपद से आने वाली बाहरी गाड़ियों की जांच पड़ताल कर उनका डिटेल इकट्ठा कर रही है। इन वाहनों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
जनपद के बॉर्डर से आने वाली सभी बाहरी वाहनों को हाईवे से उतरने पर पुलिस टीम मजिस्ट्रेट की निगरानी में बाकायदा जांच कर रही है। शुक्रवार को जांच कर रही टीम के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रवीण ओझा ने बताया कि आस पास के सभी थानों के सहयोग से इन रास्तों से होकर गुजरने वाले वाहनों की जांच के लिए एक दरोगा तीन सिपाही और सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में जांच की जा रही है। अलग अलग तीन थानों की तीन टीम तीन शिफ्ट में चौबीस घण्टे के लिए यहां निगरानी कर रही है। सभी वाहनों की जांच पड़ताल कर डिटेल इकट्ठा किया जा रहा है। बाहर से आने वाले सभी गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।