
शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा छिंदवाड़ा के रिंग रोड के करवो पर पिकअप वाहन और डंपर की जोरदार टक्कर हो जाने के कारण तीन लोगों की हादसे में तत्काल मौत हो गई गोवंश पिकअप एवं डंपर हाईवे से भीषण दुर्घटना हो गई जो की बहुत ही दाहिनी है देहात थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर करबो के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन डंपर से जा टकराया इस हादसे में पिकअप वाहन ने में 3:15 लोग की मौके पर मौत हो गई वहीं 12 गोवंश भी अमृत हो गए सूचना पर देहात पुलिस चौकी घटनास्थल पर पहुंची देहात टी एल आई के ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5:00 बजे गोवंश से भरा पिकअप वाहन अमरवाड़ा रिंग रोड की ओर से परासिया मार्ग की ओर जा रहा था वहीं परासिया मार की ओर से तेज रेट से भरा डंपर आ रहा था रिंग रोड पर करगो के समीप दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई पिकअप वाहन में सवार तनवीर 26 वर्षीय पिता नवाजुद्दीन निवासी अकोला महाराष्ट्र मोहसिन अली पिता नजीर निवासी अमरावती तथा समीर पिता हफीज खान निवासी अमरावती की मौके पर मौत हो गई !!!!
वहां से हो रही थी गो तस्करी पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के पिकअप वाहन से गो तस्करी की जा रही थी वाहन चालक गलत साइट पर तेज गति से वहां दौड़ा रहा था बताया जा रहा है कि इन गोवंश को रिंग रोड होते हुए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा जिले में विवाह समारोह से बैतूल जा रहे परिवार का चौपाइयां वाहन नेशनल हाईवे 48 पर शिवानी के समीप पलट गया घटना में चल लोग घायल हो गए हैं सभी का इलाज चिकित्सालय में चल रहा है सभी घायल हेतु निवासी है और नागपुर से बैतूल जा रहे थे
मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण आंधी और तूफान से पल गिरे ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में डूबे सैकड़ो गांव शुक्रवार शाम की रात के समय चौराहे चंद बिछुआ पांजरा ऊपर नाला क्षेत्र में आए तूफान से बिजली पोल गिर गया ट्रांसफार्मर खराब हो गए इसमें सेकंड गांव अंधेरे में डूब गए जानकारी मिलने पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर और एलाइनमेंट वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने में जुड़ गए संभागीय अभियंता कुरियाल सेवंशी ने बताया कि आंधी तूफान में इन क्षेत्रों में बिजली वितरण व्यवस्था को नुकसान पहुंचा है इसके लिए संबंधित बिजली अधिकारी कर्मचारी को लाइन दुरुस्त करने के लिए निर्देशित दिए हैं इधर ग्राम चिकली खुर्द चंद क्षेत्र में हवा तूफान से चलते लोगों के घर के छठ मकान क्षतिग्रस्त हुए एवं