
रसूलाबाद कानपुर देहात । यूरिया खाद की कमी के चलते नैनो यूरिया किसानों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है ।
ऐसा ही नजारा इफको ई बाजार खाद की दुकान पर देखने को मिला जहां यूरिया खाद की बोरियो का स्टॉक खत्म हो जाने पर विक्रय अधिकारी अक्षय राज ने किसानों को नैनो यूरिया को उपयोग के लिए प्रेरित किया तो किसानों में विपिन ने सात बोतल गौरव ने दस और महेंद्र व राजेश देवेंद्र सहित अन्य किसानों ने एक एक बोतल बिना दबाव के खरीदी ।
इफको ई बाजार के विक्रय अधिकारी अक्षय राज ने नैनो यूरिया के फायदे बताते हुए कहा कि नैनो यूरिया की कीमत कम है और इसका उपयोग करना आसान है साथ ही इसके प्रयोग से मिट्टी वायु और जल प्रदूषण कम होता है ।
उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों की आय में निश्चित वृद्धि संभव है ।
उन्होंने नैनो यूरिया के तमाम फायदे बताते हुए किसानों से नैनो यूरिया प्रयोग पर बल दिया ।
ब्लाक तकनीकी प्रबंधक जग प्रसाद ने बताया कि नैनो यूरिया एक तरल उर्वरक है जो पानी में मिलाकर फसलों पर छिड़का जाता है ।इसकी एक बोतल पांच सौ मिलीलीटर पारंपरिक यूरिया की एक बोरी के बराबर काम करती है । किसानों को अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग अवश्य शुरू कर देना चाहिए ।