
अलीगढ़ न्यूज़
गिरोह ने ही किया था बड़ा कारनामा
पंचायत सचिव की तहरीर पर पाली मुकीमपुर थाने में लिखा गया मुकदमा
विकासखंड बिजौली की ग्राम पंचायत दत्त चोली बुजुर्ग के ग्राम पंचायत सचिव की आईडी हैक कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला ग्रह बिहार से जुड़ा है इस तरह का अंदेशा अब तक की पुलिस जांच में निकाल कर आया है इस दिशा में काम करते हुए पुलिस ने हाथरस पुलिस से भी संपर्क करना तय किया है वजह है कि पिछले दिनों हाथरस में भी इसी तरह का कारनामा हुआ था जिसमें बिहार के कुछ लोग पकड़े गए थे यह घटनाक्रम 15 से 18 अगस्त तक का है जब है करोड़ों आईडी हैकर उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों के लोगों के 597 जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र बना लिए इसके अलावा डेढ़ सौ जन्म प्रमाण पत्र अप्रूव नहीं हो सके इनमें सर्वाधिक बिहार के 213 लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बने जबकि यूपी के 32 जिले के 66 लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए हैं हालांकि अलीगढ़ में हाथरस सहित यूपी के कई जिलों के प्रमाण पत्र भी बने हैं मगर उनका आंकड़ा काफी कम है है करोड़ों बिहार असम छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश चंडीगढ़ हरियाणा पश्चिम बंगाल त्रिपुरा झारखंड उत्तर प्रदेश के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बना दिए पाली मुकीमपुर में दर्द मुकदमे में कोचर द्वारा जांच की जा रही है अब तक कोई जांच में उजागर हुआ है कि जिन नंबरों से पंचायत सचिव पर कॉल आई थी वह बिहार के थे मगर अभी उनकी पुष्टि लोकेशन नहीं मिली अभी बिहार से चल रहे हैं या कहीं अन्य जगह से इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है