
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*अनूपपुर* अमलाई, 15 अगस्त: देश की 78वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, अमलाई रेलवे स्टेशन पर एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। यहां के ऑटो चालकों ने अपनी देशभक्ति और देश के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते हुए झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, जब नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी, माननीय संदीप पुरी जी के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरा वातावरण ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा। इसके बाद, सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ खड़े होकर पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया। इस पल ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
संदीप पुरी जी ने अपने संबोधन में ऑटो चालकों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारे ऑटो चालक भाई-बहन सिर्फ अपना काम ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। यह कार्यक्रम दिखाता है कि देशभक्ति किसी पद या पेशे से बंधी नहीं होती, बल्कि यह हर नागरिक के दिल में होती है।”
ऑटो चालकों ने बताया कि वे हर साल इस दिन को खास बनाना चाहते थे और इस वर्ष उन्होंने इसे मिलकर साकार किया। कार्यक्रम के अंत में, सभी को लड्डू और मिठाइयाँ बांटी गईं, जिससे इस खुशी का माहौल और भी मीठा हो गया। यह आयोजन सिर्फ एक झंडा वंदन नहीं था, बल्कि यह एक संदेश था कि देश की आजादी का जश्न मनाने और उसका सम्मान करने में हर वर्ग का योगदान महत्वपूर्ण है।
अमलाई रेलवे स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि एकता और देशभक्ति की भावना हर जगह जीवित है और हमें अपने देश के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। यह पहल निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।