A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

भाकियू टिकैत ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर की बैठक।

कार्यक्रम की रणनीति पर हुआ विचार विमर्श, रोड मैप हुआ तैयार।

पीलीभीत। भाकियू टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने 21 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाने के लिए मथना जपती में बैठक का आयोजन किया। बैठक में 21 फरवरी को धरना प्रदर्शन को लेकर मंथन और रोड मैप तैयार किया गया। पंचायत में भाकियू टिकैत के युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने ज्यादा से ज्यादा किसानों से धरना प्रदर्शन में चलने का आह्वान किया है।

जिसमें 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से पीलीभीत नवीन मंडी से जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर मार्च व जिला मुख्यालय पर बैठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और साथ ही बताया गया कि दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ता दिया जाए, एवं एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया जाएगा।

इस पंचायत में युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी के नेतृत्व में काफी किसानों ने भाग लिया जिसमें भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष नानक सिंह, युवा जिला महासचिव बलजीत सिंह, सुरेश वर्मा, जमुना प्रसाद, विजयपाल, अनमोल आदि कई कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!