रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में श्रीश्याम सखा मंडल की 19वी डाक ध्वज यात्रा रवाना हुई !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखराज सैनी ने बताया कि कस्वे की तमोलिया शिव शक्ति भवन मंदिर से श्री कृष्ण चैतन्य मोहन ओझा के सानिध्य में 101 श्याम भक्तों की यात्रा आज गुरुवार सुबह 9 बजे यात्रा रवाना हुई ! जिसमें काफी संख्या में भक्तों को यात्रा में भेजने के लिए उनके परिजनों ने दुपट्टा तिलक लगा रवाना किया ! श्रीखाटू नगरी पहुँच यात्रीगण बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना मन्नतें मांगेंगे !
कार्यक्रम का हुआ आयोजन बलरामपुर जिला मुख्यालय के टेढ़ी बाजार में संचालित बचपन प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया विद्यालय के नन्हे मुन्ने रंगारंग देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक शिखा मिश्रा ने झंडारोहण के साथ ध्वज को सलामी दी है । इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं एवं रंगारंग देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, राजगुरु, सुखदेव सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताया गया, जिससे बच्चों में देशप्रेम की भावना और गहरी हुई।विशेष रूप से, विद्यालय के बच्चे नगर कोतवाली, बलरामपुर भी गए, जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर अनुशासन, सुरक्षा और देश सेवा के महत्व को समझा।तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भी विद्यालय में मनाया गया है जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने श्री कृष्ण राधा सुदामा का मनमोहक सजीव मंचन करते हुए अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधक शिखा मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमीपर बच्चों की नन्ही प्रस्तुति निश्चित तौर पर उनके प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा है। इस दौरान विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश मिश्रा, गुरुकुल एकेडमी स्कूल प्रिंसिपल गुरुदेव विश्वकर्मा, प्रशासक दीपक ओझा, सहित अन्य शिक्षक बुद्धिजीवी शामिल रहे हैं।
19/08/2025
Copy URL
URL Copied