सटोरिया पकड़ाया

पिपलोदा(जावरा) /पुलिस ने,हबीब खा,पठान को सट्टा अंक लिखते हुवे पर्ची सहित गिरफ्तार कर किया प्रकरण दर्ज
,
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है इसी क्रम में पिपलोदा में भी पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई और पिपलोदा में नहबीब खान पिता आलम खान वार्ड नंबर 6 तुर्कवादी मस्जिद गली पिपलोदा को सट्टा अंक लिखते हुए रंगे हाथों सार्वजनिक स्थल मोगरा पार्क से गिरफ्तार किया तथा 4(क) सट्टा अधि. एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया सूत्रों के अनुसार पिपलोदा नगर का एकमात्र सार्वजनिक पार्क मोगरा पार्क पुरानी बसस्टैंड पर स्थित है जिसमें शाहिद सुंदरलाल मोगरा की प्रतिमा स्थित है जिसको सटोरियों द्वारा सट्टा जुवा खाने का अड्डा बना लिया गया है उक्त स्थान पर दिनभर जुवे सट्टे की विभिन्न रूपों में अवैध गतिविधियां संचालित की जाती है जिसमें लूडो और अंग बंग चोक चंग(चोपड़) के माध्यम से भी जुवा खेला जाता है साथ ही खुले रूप से कई सटोरियो द्वारा सट्टा अंक भी इसी स्थान से लिखा जाता है,वापसी में खुलने वाली राशि रुपय्ये सट्टे की भाषा मे(वलन) भी यही से बांटी जाती है यह सारी क्रिया इसी स्थान के आस पास से संचालित की जाती है जिसमें पैसे का लेनदेन बड़ी मात्रा में चलता है