
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कामां कस्वे में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कृषि आयुक्त चिन्मय गोपाल के निर्देश पर डीग जिले में खाद विक्रेताओं की कार्यप्रणाली पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। कृषि आयुक्तालय के उपनिदेशक नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में बनी टीमों ने कुम्हेर, डीग और कांमा क्षेत्रों में विक्रेताओं के गोदाम, स्टॉक रजिस्टर और पॉस मशीन की गहन जांच की। कुम्हेर में सेठी खाद-बीज भण्डार पर अनियमितताएं पाए जाने पर बिक्री तुरंत रोक दी गई। डीग में पांच और कांमा में छह खाद-बीज भंडारों की जांच हुई, जिसमें कांमा स्थित चौहान खाद-बीज भंडार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। भरतपुर जिले में संयुक्त निदेशक सुरेश चंद्र गुप्ता की टीम ने यूरिया से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए और फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के तहत कार्रवाई की। इस दौरान राधा रमन शर्मा, महिपाल शर्मा, पप्पू यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।