A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेवास

आयुक्‍त संभाग उज्‍जैन डॉ. गोयल ने देवास जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की

आयुक्‍त डॉ गोयल ने नवीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर, राजस्‍व विभाग से संबंधी कार्यो की समीक्षा की

देवास|
आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग डॉ संजय गोयल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, डीएफओ श्री प्रदीप मिश्रा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्‍त डॉ गोयल ने सिंहस्‍थ 2028 के लिए प्रस्‍तावित कार्यो की कार्य योजना की समीक्षा की समय-सीमा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुक्‍त डॉ गोयल ने क्षिप्रा शुद्धिकरण के संबंध में निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि औद्योगिक ईकाईयों का गंदा पानी क्षिप्रा में नहीं जाये इस संबंध में कार्य योजना बनाये।

आयुक्‍त डॉ गोयल ने नल जल योजना, राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कुटीर ग्रामोद्योग, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, मध्‍याह्न भोजन, मनरेगा की समीक्षा की। आयुक्‍त डॉ गोयल ने ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय कार्यो की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला ऑडिटर श्री मनीष हरणे द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है। जिस पर आयुक्‍त डॉ गोयल ने सीईओ जिला पंचायत को कार्यवाही के निर्देश दिये। आयुक्‍त डॉ गोयल ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि सचिव, रोजगार सहायकों की शिकायतों की जांच समय-सीमा में करें।

आयुक्‍त डॉ गोयल ने नवीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्‍व विभाग की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, एसडीएम श्री बिहारी सिंह, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, तहसीलदार निधि राजपूत सहित, नायब तहसीलदार श्री रवि शर्मा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

आयुक्‍त डॉ गोयल ने तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 29 फरवरी तक चलाये जा रहे राजस्‍व महा-अभियान में की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। महाअभियान में राजस्व न्यायालयों (आर.सी.एम.एस.) में बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती लम्बित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. पर दर्ज कराने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं आधार से ई-केव्‍हायसी और खसरे की सम्रग/आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिये।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!