रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में श्रीश्याम सखा मंडल की 19वी डाक ध्वज यात्रा रवाना हुई !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखराज सैनी ने बताया कि कस्वे की तमोलिया शिव शक्ति भवन मंदिर से श्री कृष्ण चैतन्य मोहन ओझा के सानिध्य में 101 श्याम भक्तों की यात्रा आज गुरुवार सुबह 9 बजे यात्रा रवाना हुई ! जिसमें काफी संख्या में भक्तों को यात्रा में भेजने के लिए उनके परिजनों ने दुपट्टा तिलक लगा रवाना किया ! श्रीखाटू नगरी पहुँच यात्रीगण बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना मन्नतें मांगेंगे !