A2Z सभी खबर सभी जिले की

*सावन के अंतिम सोमवार को गूंजे ‘बम बम भोले’ के जयकारे, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्ति में डूबकर दिया भाईचारे का संदेश*

भरथना

सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर के शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। इसी क्रम में भरथना कस्बा स्थित ऐतिहासिक छोला मंदिर में एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब मुस्लिम समुदाय के आविद फल वाले ने अपने साथियों के साथ शिवभक्ति में लीन होकर देशवासियों को सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का अनूठा संदेश दिया।

श्री बाल रूप हनुमान गढ़ी शक्ति पीठ मंदिर पहुंचे आविद ने अपने इष्ट मित्रों—आशीष यादव, सनी यादव, विष्णु यादव, आर्यन यादव, अर्पित यादव आदि के साथ मिलकर शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए, फूल-माला चढ़ाई और अंगवस्त्र उड़ाकर ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाए। पूजा के पश्चात सभी ने मंदिर के पुजारी का भी सम्मान किया।

इस अवसर पर आविद ने कहा, “आज सावन का अंतिम सोमवार है। देशभर से शिवभक्त कांवड़ लाकर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और यही हमारी भारतीय संस्कृति की असली पहचान है।”

Related Articles

स्थानीय श्रद्धालु इस पहल से काफी भावुक दिखे और कहा कि जब धर्म की दीवारें प्रेम से टूटती हैं, तभी सच्चा भारत सामने आता है। सावन के अंतिम सोमवार पर यह दृश्य हर किसी के लिए प्रेरणास्पद रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!