
*मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने अधिकारी करें समन्वित प्रयास :-उप मुख्यमंत्री*
*स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर प्रदान करें स्वास्थ्य सुविधाएं:- उप मुख्यमंत्री*
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल* उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें जिससे मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि 12 से 19 वर्ष के बच्चियों को आयरन, हीमोग्लोबिन की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला इस पर कार्य करे तथा इसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निरंतर करें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह के 9 एवं 25 तारीख को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाई रिस्क गर्भवती माता को चिन्हित कर उनका फॉलोअप किया जाए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण कर बैठक व्यवस्था दवाइयां आदि सुविधाओं जायजा ले। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि भारत को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने के लिए सिकल सेल जांच शिविर आयोजित कर लोगों की स्क्रीनिंग करें।
उप मुख्यमंत्री ने टी.बी. मुक्त, रिक्त पदों की जानकारी, डॉक्टरों की नियुक्ति जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उप मुख्यमंत्री ने शहडोल उमरिया मार्ग के कार्यों की प्रगति की जानकारी एमपीआरडीसी के अधिकारियों से ली तथा कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव, डीन डॉ.एम. रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।