A2Z सभी खबर सभी जिले की

सरायपाली : एक राखी देश के वीर जवानो के नाम, रक्षाबंधन के पूर्व आँगनबाड़ी के बहनो ने भेजे वीर जवानो के लिए रक्षा सूत्र ।

महासमुंद से जिला ब्यूरो रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज़ छत्तीसगढ़ :------

रक्षाबंधन पर्व के पहले छत्तीसगढ़ में देशभक्ति और भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश की गई। महासमुंद सरायपाली की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और महतारी वंदन की हितग्राहियो ने सीमाओं पर तैनात देश के जाबाज सैनिकों के लिए रक्षासूत्र और भावनाओं से भरे पत्र भेजकर यह जताया कि उनका रक्षक सिर्फ उनका भाई ही नहीं, बल्कि सरहद पर डटे वीर जवान भी हैं।

यह पहल न केवल रक्षाबंधन को एक नया आयाम देती है, बल्कि देश के प्रति नागरिक जिम्मेदारी और भावनात्मक एकजुटता का भी परिचायक है। छत्तीसगढ़ की धरती से उठी यह आत्मीय भावना एक संदेश है जब तक सैनिक जागते हैं, तब तक देश चैन से सोता है । और उनकी कलाई पर बंधा रक्षासूत्र, पूरे भारत की बहनों की प्रार्थना का प्रतीक है।

Related Articles

महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने स्वयं के हाथ से लिखे गए पत्रों और रक्षासूत्रों को सौंपते हुए आग्रह किया कि ये निश्छल भावनाएं सीमा पर तैनात जवानों तक जरूर पहुंचवाएं। इन रक्षासूत्रों में नारी शक्ति की दुआएं और कृतज्ञता छिपी है, जो हमारे सैनिकों के मनोबल को और ऊंचा करेगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!