
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत कटनी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एनकेजे थाना प्रभारी को बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 19 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मछरियन डेरा, बड़ी खिरहनी क्षेत्र के खेतों में महुआ लाहन छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि हेतु प्रधान आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा व प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा को भेजा गया। टीम द्वारा खेतों व झाड़ियों की तलाशी ली गई, जिसमें जमीन में गड्ढे खोदकर छिपाए गए कुल 122 डिब्बों में लगभग 800 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60,000 रुपये आंकी गई। मौके पर ही समस्त महुआ लाहन को नष्ट किया गया।इस सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल यादव, प्रधान आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा एवं आरक्षक अरपित पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कटनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है।