A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत आरक्षण एवं परिसीमन प्रक्रिया शुरूए डीएम ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम 

अलीगढ़ न्यूज़ पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत आरक्षण एवं परिसीमन प्रक्रिया शुरूए डीएम ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम

अलीगढ़ 18 जुलाई 2025  त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारियों के क्रम में शासन द्वारा आरक्षण एवं परिसीमन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विस्तृत समयबद्ध कार्यक्रम जारी करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

Related Articles

जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के वार्डों के निर्धारण और आरक्षण की कार्यवाही 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 6 अगस्त 2025 तक संपन्न की जाएगी। सबसे पहले 18 से 22 जुलाई तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायतवार जनसंख्या की पुष्टि की जाएगी। इसके उपरांत 23 जुलाई को प्रस्तावित क्षेत्रों (वार्डों) की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रस्तावित परिसीमन क्षेत्रों पर आमजन से आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के मध्य प्राप्त की जाएंगी, जिनका निस्तारण 3 से 5 अगस्त तक किया जाएगा। अंततः 6 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक परिसीमन क्षेत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, विकास खंड अधिकारियों, पंचायत राज अधिकारियों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शासनादेशों के अनुपालन में प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें और निर्धारित प्रारूपों में सूचनाएं हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकॉपी में समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी

Back to top button
error: Content is protected !!