
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामा क्षेत्र के कल्याण मोहल्ला स्थित अजीत जैन के निवास पर भरतपुर कार्यरत्त डॉ सौरभ जैन द्वारा निःशुल्क पेट आंत लीवर संबंधित परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है ! डॉ सौरभ जैन ने बताया कि आजकल खराब जीवन शैली से आमजन ये बीमारी अधिकांशतः बड़ी तेजी से फैल रही है ! समय रहते हुए इन बीमारियों का इलाज करना अच्छा होगा ! समय निकल जाने के बाद बीमारी बड़ा रूप ले लेती है फलस्वरूप व्यक्ति को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ! तो आज दोपहर 2 बजे से शाम5 बजे तक शिविर का लाभ उठाएं !