
सब्जी विक्रेता को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत परिजनों ने सड़क किया जाम!!
सीवान: जिले में शनिवार का दिन हादसा वाले दिन रहा जहां अलग अलग दुर्घटना के बाद शनिवार की रात सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।जिसे आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों क्षने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग को सुबह 7 बजे से जाम कर दिया।मृतक रघुनाथपुर का रहने वाला अशोक साह का पुत्र दिलदार कुमार (20) के रूप में हुई है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि दिलदार अपने नाना के घर गोपालपुर में रहता था। गोपालपुर में ही नाना के साथ सब्जी बेचने का काम करता था। कल रात में गोपालपुर बाजार में सब्जी बेचकर वापस नाना के घर लौट रहा था। तभी गोपालपुर बाजार में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा कर ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक पुलिस हिरासत में है। स्थानीय लोगों ने दिलदार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि पीड़ित परिजन को मुआवजा मिले। पुलिस को लोग शव उठाने नहीं दे रहे हैं और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े है।हुसैनगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजन के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल खबर प्रेषण आवागमन बहाल कर दिया गया है।