
बानसूर बाईपास से सांथलपुर को जोड़ने वाली सड़क की बदहाली
बानसूर बाईपास से सांथलपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग, जो लगभग 30-40 गाँवों और ढाणियों के लिए जीवनरेखा है, पिछले पाँच सालों से बदहाली का शिकार है। यह सड़क खड्डों से अटी पड़ी है और आवागमन मुश्किल हो गया है। बानसूर बाईपास से लेकर लोयती एम डी आर तक सड़क की हालत बेहद खराब है। ढाणी नोंदावाली से निकलते ही मार्ग पर साल भर जोहड़ की तरह पानी भरा रहता है।
हजारों स्कूली और कॉलेज के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो छात्रों को गंदगी से कपड़े खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण इस समस्या से त्रस्त हैं और उन्होंने इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।