A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रथम सेमेस्टर के आवेदन 16 जुलाई तक

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय के सत्र 2025- 26 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश की वरीयता सूची 7 जुलाई को हो चुकी है ! प्राचार्य अमन बंसल ने बताया कि कट ऑफ पहले ही जारी हो चुकी है अब श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए 16 जुलाई से पुनः आवेदन लिए जाएंगे ! इसके लिए 22 जुलाई अंतिम रखी गयी है ! नोडल अधिकारी डॉ नीलम कुमारी ने बताया कि सूची में शामिल विद्यार्थी 16 जुलाई से पहले अपना आवेदन महाविद्यालय में2सत्यापन करा लें ओर फीस ईमित्र पर जमा कर दे  !

Back to top button
error: Content is protected !!