हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा ज्ञापन अभियान पत्रकारों के हित मैं मिल का पत्थर साबित होगा : डॉ. इंदु बंसल श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा रचेगा सबसे बड़ा इतिहास
अखंड भारत समाचार संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा श्रमजीवी पत्रकारों की लंबित मांगो की लड़ाई को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने इतिहास का सब से बड़ा मांग पत्र सौंपने का अभियान चला रखा है। उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि इस अभियान को मजबूती व तेजी प्रदान करते हुए संघ की पटौदी,गुरुग्राम,पलवल,नुहं, रेवाड़ी जिला इकाइयों द्वारा अपने जिले के उच्च अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ - साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्रियों नितिन गडकरी, अनिल विज व आरती राव के नाम ज्ञापन दिया जा चुका है। डॉ बंसल ने बताया कि इसी कड़ी में बहुत जल्द संघ की हांसी,अम्बाला व गोहाना इकाई द्वारा अपने जिले के उच्च अधिकारियों को सरकार के नाम पत्रकारों की लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।