A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश
लगभग सभी बाल उगाने वाली तेल कंपनियों के दावे हुए नाकाम
तीस वर्ष से परेशान हैं पडरिया ग्राम का गर्ग परिवार


आपको बता दें कि जिला जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पडरिया कला के श्री बिनय कुमार गर्ग जी के घर पर सन, 1996 में एक बालक का जन्म हुआ जिसका नाम अजय गर्ग उम्र तीस वर्ष जो कि जन्म समय शर में अच्छे बाल थे किन्तु एक शाल बाद सारे बाल यहां तक कि आंख में भौहं वा शरीर में एक भी रोये तक नहीं है सारे डाक्टर वा लगभग सभी बाल उगाने वाली तेल कंपनियां भी नाकाम रही , आज पडरिया कला के गर्ग परिवार बाल उगाने वाली तेल कंपनियों को चेलेंज कर रहे हैं साथ साथ बाल उगाने पर मुंह मांगी कीमत देने को तैयार है