
अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारी शुरू
अलीगढ़ । अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन ने तीसरे चरण में सात मई को होने वाले मतदान की तैयारियां शुरू कर दी है । तीसरे चरण में हाथरस संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है । इसमें अलीगढ़ जिले की छर्रा और इगलास दो विधानसभाएं शामिल होंगी ।
छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र के 1895 मतदेय स्थलों पर 7,77,137 लाख मतदाता मतदान करेंगे । इसमें छर्रा में 436 व इगलास में 459 मतदेय स्थल बनाए गए हैं । उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि हाथरस संसदीय क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा में सात मई को मतदान होगा । इसके लिए 3580 कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है । 10 फीसदी अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा । छह मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी धनीपुर मंडी से होगी । इसके बाद ईवीएम को धनीपुर मंडी के स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा ।