A2Z सभी खबर सभी जिले की

विकासखंड स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

विकासखंड स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभपिछोर (शिवपुरी) भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन कार्यालय मध्य प्रदेश के आदेशानुसार पिछोर शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के सभागार में बीएलओ का छै: दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया!

प्रशिक्षण मंगलवार 8 जून को पिछोर अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ के निर्देशन में यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया जो की यह लगातार 6 दिवस तक चलेगा जिसमें 50-50 बीएलओ के बैच बनाए गए हैं इन सभी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा! मास्टर ट्रेनर के रूप में विकास भार्गव,आशीष साहू,हेमराज टेंगरें तथा नीरज साहू उपस्थित रहेंगे, तथा सभी बीएलओ को ट्रेनिंग के दौरान मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने,हटाने तथा संशोधन करने के लिए फॉर्म 6,7,8 कैसे भरा जाता है प्रोजेक्टर के द्वारा समझाया जायेगा!

प्रशिक्षण के दौरान पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी, निर्वाचन कार्यालय से अंकेश रजक, स्वराज भट्ट,शिवम पटसारिया आदि उपस्थित थे!

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!