
सिंधी समाज द्वारा भगवान झुलेलाल का चालीहा पर्व 15 से प्रारंभ, समाजजन 40 दिन रखेंगे कठिन उपवास
जय झूलेलाल ग्रूप व जय माता दी ग्रूप द्वारा होगा चालीहे का आयोजन
इस दौरान सात ही शुक्रवारों को निकलेगा भगवान झुलेलाल का बहिराणा साहब
चालीसगाव में श्री जय झूलेलाल ग्रूप व जय माता दी ग्रूप के तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा मंगलवार 15 जुलाई से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में लिया गया। यह जानकारी देते हुए पंडित अंकुर शर्मा एवं पंडित नितीन शर्मा ने बताया कि देश में चौमासे (वर्षा ऋतु) के दौरान सुख शांति एवं हरियाली, खुशाहाली की कामना के साथ सिंधी समाज द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मंगलवार 15 जुलाई से रविवार 24 अगस्त तक 41 दिन कठिन उपवास चालिहा साहब रखें जाना प्रारंभ होंगे। इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में समाजजन पूर्ण उत्साह से शामिल होंगे। 40 दिनों तक उपवास के दौरान सिंधी समाज निरंतर जल देवता वरुणावतार इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा आराधना में लीन रहेगा। श्री जय झूलेलाल ग्रूप एवं जय माता दी ग्रूप के सदस्यों द्वारा प्रात:काल 7.30 बजे एवं संध्या 7.30 बजे भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ही अख्खा, पूजा,आरती, अरदास एवं पल्लव संपन्न होगा। पंडित अंकुर शर्मा ने पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि माता बहनों और समाजजनों द्वारा मंगलवार 15 जुलाई से चालिहा उपवास आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक रखे जाएंगे। इस दौरान उपवासी द्वारा सात्विक जीवन व्यतीत किया जाता हैं। भूमि पर शयन एवं नाखून बाल नहीं कटवाए जाते हैं बिना तेल का भोजन ग्रहण किया जाता है। हर मनुष्य को सुख शान्ति एवं धन की प्राप्ति हेतु निर्विघ्न उपवास संपन्न होने की चेस्टा करना चाहिए।
पंडित अंकुर शर्मा,पंडित नितीन शर्मा सहित सर्वश्री महेश सुखिया,राम डेबाणी,दिलीप पवानी,दीपक आहुजा,ताराचंद सुखिया,भगवानदास कोडवाणी,नरेश कोडवाणी,शंकर सुखिया,जितू रावलानी,मोहित वालेचा,रोशन पंजवानी,महेश लुंड, विकी पंजाबी,संदीप बजाज, सन्नी धिगरिया,आदर्श धिंगिरिया, श्रीमती माही शर्मा,माधुरी तलरेजा,सिमरन मंधान,रेणुका तलरेजा,हर्षा जेठवानी व समस्त सदस्यों व समाजजनों ने इस आयोजन का लाभ लेने की अपील की हैं।