A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*पिछोर विधायक के पूर्व पीए ने गाँव के सरपंच और पटवारी पर लगाए षड़यंत्र पूर्वक एफआईआर कराने के आरोप, एफआईआर निरस्त की मांग* *उद्योग जनवार्ता/पिछोर* पिछोर विधायक के पूर्व पीए महेश लोधी ने बघारी गांव के सरपंच और पटवारी पर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर कराने के आरोप लगाए हैं और एफआईआर निरस्त करने की मांग की हैं. जानकारी अनुसार सरपंच पुत्र गिर्राज गुर्जर ने पटवारी से मिलकर शासकीय भूमि दिनांक 22/05/2025 को अपने नाम करबा लिया जिसकी शिकायत प्रार्थी के पिता वीर सिंह के द्वारा दिनांक 04/06/2025 को तहसील खनियाधाना में आवेदन देकर अवगत कराया की सरंपच श्रीमती रामप्यारी बाई गुर्जर के पुत्र गिर्राज गुर्जर के नाम से ग्राम बघारी की करीब 60 बीघा शासकीय भूमि राजस्व अभिलेख में इंद्राज दिखाई दे रही है और मोके पर भी गिर्राज गुर्जर अपना दावा दिखा रहा है, पटवारी सुनवाई नहीं कर रहा है जिससे उक्त भूमि से आने जाने में ग्रामिणो को असुविधा हो रही है जिस पर से तहसील खनियाधाना के कर्मचारियों ने आवेदन रख लिया और शासकीय भूमि को मुक्त करवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद दिनांक 01/07/2025 को रात्रि में सूचना मिली की कुछ आदिवासी निवासी ग्राम लोहरछा की जमीन मेरे पिता के नाम से राजस्व अभिलेख में इंद्राज होने से पुलिस थाना मायापुर पर अपराध कमांक 0154/2025 दर्ज किया गया। प्रार्थी ने आवेदन में आगे बताया कि मेरे पिता वीर सिंह लोधी ने आज दिनांक तक सर्वे नम्बर-15 रकवा 0.2300 हेक्टर की कृषि भूमि को देखा तक नही हैं। तथा गिर्राज गुर्जर अपने समर्थक आदिवासियों को स्वयं लेकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचा और आवेदन दिलवाया जिसके बाद मीडिया में आदिवासियों को आगे कर स्वयं उनके पीछे खड़ा हुआ स्पष्ट रूप से वीडियो में दिखाई दे रहा है और कहलबा रहा था कि कार्यवाही करों। इसलिए पूरे षड़यंत्र के पीछे गिर्राज गुर्जर और पटवारी की मिली भगत होने से निष्पक्ष जाँच किया जाना अतिआवश्यक है. इंद्राज की प्रक्रिया तहसीलदार की अनुसंसा पर पटवारी द्वारा भूमि संबंधि दस्तावेजों अथवा आवेदनो के आधार पर की जाती है इस कार्यवाही में इसका अभाव होना स्पष्ट रुप से भूमाफिया गिर्राज गुर्जर उसके राजनीतिक सरपंची के समर्थक आदिवासी एवं पटवारी की मिली भगत से षड़यंत्र को दर्शाता है। कार्यवाही से पूर्व कर्मचारियों ने प्रार्थी के पिता को सुनवाई अथवा अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया है इस लिए निष्पक्ष जांच होना आवश्यक है

पिछोर पुलिस ने हाथ में देशी कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद उसे 315 बोर के देशी कट्टे व जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं.

पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि 6 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के संबंध में एक टीम गठित की गई थी. आरोपी की पहचान सनी राजपूत निवासी ग्राम पारेश्वर थाना पिछोर के रूप में की गई. पिछोर पुलिस ने 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा राउंड के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!