
कोरापुट (ओडिशा), सेमिलीगुड़ा ब्लॉक – कोरापुट ज़िले के सेमिलीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत रेंगा और मुठाई पंचायतों के ग्रामीण इन दिनों जियो नेटवर्क की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। रेंगा पंचायत के ललिजा गांव समेत कई इलाकों में पिछले दो महीनों से नेटवर्क लगातार बाधित है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि 5G तकनीक के प्रचार के बावजूद यहां 4G नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। जियो सिम का इस्तेमाल करने वाले हजारों उपभोक्ता न तो ठीक से इंटरनेट चला पा रहे हैं और न ही कॉल कर पा रहे हैं। स्कूल खुलने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जियो सेवा से तंग आकर लोग अब बिना किसी शुल्क के अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले जियो कंपनी ने मजबूत नेटवर्क का भरोसा दिलाकर लोगों को BSNL, Airtel जैसे पुराने नेटवर्क छोड़ने को मजबूर किया, लेकिन अब नेटवर्क बार-बार कट रहा है और सिग्नल की ताकत भी बहुत कम हो गई है।
रेंगा पंचायत (जनसंख्या – 5563) और मुठाई पंचायत (जनसंख्या – 5845) में रहने वाले ज्यादातर लोग जियो नेटवर्क पर निर्भर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह और शाम के समय एक घंटे से भी ज्यादा समय तक नेटवर्क पूरी तरह से बंद रहता है। जियो के 5G लॉन्च के बाद 4G नेटवर्क की गुणवत्ता और भी गिर गई है।
पंचायत कार्यालय में राशन या अन्य सरकारी कार्यों के लिए आने वाले लोग भी नेटवर्क न होने की वजह से घंटों इंतजार कर रहे हैं। कई बार जियो को शिकायत देने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द नेटवर्क समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। लोगों का कहना है कि यह केवल नेटवर्क नहीं, बल्कि उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं तक पहुंच का भी सवाल है।
इस मुद्दे पर जियो कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और जियो कंपनी कब इस गंभीर समस्या पर ध्यान देती है।