A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

टॉपर विद्यार्थियों का विद्यालय में किया मान सम्मान।

दृष्टि बाधित विद्यार्थी केशव पंडा का किया विशेष अभिनंदन।

åhttp://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। हमेशा की तरह इस बार भी स्थानीय श्री हजारीमल जोरमल पेड़ीवाल पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर का कक्षा 12 विज्ञान, कला, वाणिज्य व कृषि संकाय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है । मंगलवार को विद्यालय के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मान सम्मान किया गया । प्रधानाचार्य महेन्द्र मिश्रा ने बतायाकि विद्यालय का विज्ञान व कृषि संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है, वहीं कला व वाणिज्य संकाय का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है । छात्र योगेश ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। विज्ञान वर्ग में रितिका 93.60 प्रतिशत,रोहित 93.60 प्रतिशत भावना 93 प्रतिशत दिव्यान 90 . 60 प्रतिशत कृषि वर्ग में प्रवीण 93 .40 प्रतिशत कला वर्ग में उस्मान 91.80 प्रतिशत मनीषा 91.20 प्रतिशत वर्षा 90.20 प्रतिशत व वाणिज्य में हिमांशु 79 प्रतिशत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । विद्यालय के 35 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुए हैं । विज्ञान व कृषि वर्ग में लगभग सभी विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं । कला वर्ग में भी अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं वाणिज्य संकाय का परिणाम भी उल्लेखनीय रहा है । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीरसिंह धानियां ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे शिक्षक , अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे । 87. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित छात्र केशव पण्डा का विशेष अभिनन्दन किया गया । सी.बी.ई.ओ बीरसिंह धानिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों , अभिभावकों व शिक्षकों को श्रेष्ठ परिणाम के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा ही छात्र हित में अग्रणी रहा है तथा श्रेष्ठ परिणाम यहां की परम्परा ही है । प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को सत्र में कम से कम एक शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाता है जहां विद्यार्थी विविध क्षेत्रों के नवाचारों को जानते हैं । साथ ही मेगा विज्ञान प्रदर्शनी व मेला , कैरियर मेला व काउंसलिंग , हैल्थ चैकअप कैम्प आदि के साथ विविध गतिविधियों से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के सतत प्रयास किए जाते हैं । पीएम श्री योजना में चयनित यह विद्यालय नई शिक्षा नीति का मॉडल स्कूल है । विद्यालय में डिजिटल शिक्षण के लिए स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं । व्यवसायिक शिक्षा के लिए सौन्दर्य व स्वास्थ्य तथा सुरक्षा जैसे ट्रेड संचालित हैं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!