A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

विभिन्न जिलों के बैंकों में उठाईगिरी चोरी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

विभिन्न जिलों के बैंकों में उठाईगिरी चोरी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

थाना भखारा पुलिस एवं सायबर सेल तकनीकी सेल जिला धमतरी द्वारा की गई सयुक्त कार्यवाही
आदतन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 55000/- रू एवं नगदी रकम मुल्य 86000/- रूपये किया गया बरामद
मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिये विभिन्न जिलों रायपुर, बेमेतरा, कांकरे, कवर्धा में लगे लगभग 400 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया

अशोक संचेती….दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से प्रार्थी गणपत राम साहू पिता स्व० चन्दूलाल साहू उम्र 68 वर्ष साकिन भठेली थाना भखारा के पैन्ट के जेब से 50000/- रूपये चोरी हो गया था जिसके रिपोर्ट पर थाना भखारा में अपराध कमांक 30/24 धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पूर्व में धमतरी जिले में चोरी किये हुये के आरोपीयों के फोटो एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा में चोरी किये हुये संदेही के फोटो का मिलान करने पर उक्त संदेही अपने साथी के साथ ग्राम भखारा सेंट्रल बैंक भखारा के पास संदिग्ध रूप से मिलने पर दोनो संदिग्धों को थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो उपरोक्त आरोपियान मिलकर दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी से किसी महिला से 10000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से 50000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से 100000/- रूपये एवं दिनांक 29.02.24 को एसबीआई चारामा में किसी व्यक्ति से 150000/- रूपये चोरी करना स्वीकार करने पर उपरोक्त दोनो आरोपियों एवं गवाहों को लेकर आदर्श नगर कवर्धा संजय गौरिया के घर पहुंचने पर संजय गौरिया के व्दारा दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी के किसी महिला से चोरी किये हुये रकम मे से 1000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से चोरी किये हुये 25000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से चोरी किये हुये रकम में से 7000/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपी फिरोज गोंड के व्दारा अपने घर ग्राम राखी वार्ड क्रमांक 04 थाना देवकर से दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी के किसी महिला से चोरी किये हुये रकम में से 1000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से चोरी किये हुये 25000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से चोरी किये हुये रकम में से 7000/- रूपये तथा एसबीआई चारामा से चोरी किये रकम में से 20000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किये गये

*आरोपीगण* :-
*01*. संजय गौरिया पिता रशिद गौरिया उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 06 आदर्श नगर कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कवर्धा (छ०ग०)
*02*. फिरोज गोंड पिता लालजी गोंड उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 04 राखी थाना देवकर जिला बेमेतरा (छ०ग०)

Related Articles

संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा प्रभारी भखारा निरी.लेखराम ठाकुर एवं सायबर सेल से प्रआर० देवेन्द्र राजपूत आर० कमल जोशी, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, विरेन्द्र सोनकर, धीरज डडसेना, युवराज ठाकुर, झमेल सिंह राजपूत, योगेश ध्रुव, विकास द्विवेदी एवं थाना भखारा से सउनि० नेहरू राम साहू, प्रआर० रामसिंग साहू,आर० हरिशंकर डहरिया, हरिशंकर सिन्हा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!