
रूद्रपुर 07 जुलाई, 2025 देश के मा० गृह मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 19 जुलाई के सम्भावित जनपद भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों के साथ स्पोर्ट स्टेडियम रूद्रपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री श्री शाह का 19 जुलाई को सम्भावित भ्रमण को लेकर मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम हेतु स्पोर्टस स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने कहा कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थाओं द्वारा एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) लगाई जायेगी तथा उद्योगपति भी प्रतिभाग करेगें, जिस हेतु उद्योग निदेशालय व उद्यमियों के साथ वार्ता की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कोस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ ० उत्तम सिंह नेगी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।