
रिपोर्टर :- मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के गोपालगढ़ कस्वे के पूर्व सरपंच डालचंद गुप्ता का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है ! गुप्ता अपने सरल स्वभाव से भी जाने जाते हैं ! गुप्ता हमेशा अपने समाज व गोपालगढ़ कस्वे की परेशानी को लेकर आवाज उठाते नजर आते हैं ! कभी जुलूस कभी अनशन कभी कभी प्रदर्शन कर सुर्खियों में बने रहते हैं ! आज सुबह से ही उनके घर पर उनके समर्थक प्रेमीजन उनको मिठाई खिलाकर उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं देंते नजर आए !