
कैमूर रामगढ़ शराब तस्करों का पीछा कर रही रामगढ़ पुलिस की वाहन पेड़ से टकराई वाहन हुई क्षतिग्रस्त सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल सब इंस्पेक्टर और दो घायलों को किया गया रेफर मामला कैमुर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव के समिप नहर पर पेंड से टकराने के कारण यह घटना हुआ घायल में सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार यादव और ड्राइवर देवब्रत पासवान कांस्टेबल अंकुश कुमार और आकाश कुमार बाए जाते हैं इस मामले में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दलिप कुमार ने बताया रामगढ़ पुलिस द्वारा शराब तस्करों का पिछा किया जारहाथा इस दौरान वाहन पेड़ से टकरागायी कुछ पुलिस जवान घायल होगये घायलों की बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजदिया गया है इलाज होजाने के बाद मैं खुद उनसे पुरी जानकारी लुगां