
*पारीछा के पास स्थित गुलारा गांव मै वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से मैं आया मगरमच्छ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
घटना 2 जब गुलारा गांव गांव में स्थित हर घर नल योजना के लिए बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट प्लान जो बेतवा नदी पर बना हुआ है यहां पर रात करीब 1:00 बजे बेतवा नदी से निकलकर एक मगरमच्छ इस प्लांट पर आ गया यहां पर रह रहे सुरक्षाकर्मी प्रदीप और पंप ऑपरेटर ज्ञान सिंह थे तभी अचानक उन्हें कुत्तों के भौंकने की आवाज जनरेटर के पास आई हुई सुनाई थी तो उन्होंने जाकर देखा एक 10 से 12 फीट लंबा मगरमच्छ प्लांट के जनरेटर के आसपास अपनी मस्ती में चल रहा है और कुत्ता भूख रहे हैं देखकर और तेजी से भागने लगा कुत्ते भी इसके पीछे पर इसका वीडियो इन लोगों द्वारा बनाया गया जो आज वायरल हो रहा है इन लोगों से जब इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कई बार इस प्रकार से मगरमच्छ अचानक यहां आ जाते हैं और इन्हें जान का खतरा भी बना हुआ रहता है यह मगरमच्छ बेतवा नदी से निकलकर दूसरी ओर बने तालाब की ओर जा रहा था लेकिन कुत्तों की नजर पढ़ते ही वह मगरमच्छ को देखकर भौंकने लगे और यह वापस बेतवा नदी में चला गया यह कर्मचारी मगरमच्छ को देखकर काफी डर गए