
✍️✍️✍️✍️✍️जियाउद्दीन अंसारी अखंड भारत लाइव न्यूज़
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ द्वारा ओ. पी.एम. श्रीवास्तव मोड़ तिराहा में जन जागरूकता अभियान चलाकर जनता में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है।
*हेलमेट पहनने के फायदे*
थाना प्रभारी द्वारा N. H. 43 हाईवे पर चल रहे लोगों को बुला बुलाकर हेलमेट पहनने की समझाइस दी गई एवं सभी को बताया कि हमारी गलती कितनी बड़ी है कि हम हेलमेट नहीं लगाते हैं जिस कारण हमारे थाना क्षेत्र में 36 लोग सड़क दुर्घटना में देहांत हो चुका है अगर हम सब मिलकर एक दूसरों को जागृत करें और बीते 3 साल में हुई घटनाओं को देखें तो कितनी बड़ी घटनाएं हमारे क्षेत्र में घट चुकी है और हम लोगों को चाहिए कि हम अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों को और अपने बड़ों को समझायें की गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाकर जाना चाहिए जिससे कभी एक्सीडेंट हो तो सर पर चोट ना आए और हम अपने और परिवार के लिए सुरक्षित रह सके।