नोहरराजस्थानहनुमानगढ़

श्री कल्याण द्वार गौशाला में हरा चारा काटने की मशीन की सप्रेम भेंट।

भामाशाह विनोद चाचाण ने की जनरेटर देने की घोषणा।

http://मोहरसिंह,नोहर,जिला – हनुमानगढ़ ,राजस्थान। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घट्यो नीर। दान दिए धन न घटे, कह गए दास कबीर॥ ये शानदार बात श्रीमती सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय दिनेश सराफ निवासी सिरसा हॉल नोहर ने कल्याण द्वारा गौशाला में कहीं, आज मौका था कि GD लेबोट्री वाले स्वर्गीय श्री डूंगर जी चाचाण की पुत्री श्रीमती सरोज देवी ने श्री गोधाम सेवा समिति कल्याण द्वारा गौशाला में गौ माता को हरा चारा (कुतर) काटने के लिए करीब 1 लाख रुपये की लागत से मशीन गौशाला कमेटी को सप्रेम भेंट की । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गौ माता के लिए यह नेक कार्य करके मन को बहुत ही सुकून मिला है उन्होंने इस प्रकार के कार्यों के लिए दानदाताओं को आगे आने की बात कही। ◆ गौशाला के अध्यक्ष महिपाल सैनी ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कल्याण द्वारा गौशाला सभी लोगों के सहयोग से इसका संचालन हो रहा है उन्होंने क्षेत्र के दानदाताओं से बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की, श्री सैनी ने बताया कि यह मशीन राजस्थान के चौमू से ये मशीन बनकर तैयार करवाई गई है जिसकी लागत 96 हजाई आई है । ◆ इस अवसर पर पधारे भामाशाह विनोद चाचाण ने कहा कि गौ माता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, हमें गौ माता के लिए अपनी नेक कमाई में से हर संभव सहयोग करना चाहिए । आपको बता दें इस अवसर पर विनोद जी चाचाण ने अपनी नेक कमाई में से एक हरा चारा काटने की मशीन पर लगने वाले करीब 25000 की लागत से जनरेटर गौशाला को सहयोग के रूप में देने की बात कही । गौशाला कमेटी के समस्त पदाधिकारी ने विनोद चाचाण का दिल की गहराइयों से आभार व धन्यवाद प्रकट किया। आज इस मौके पर दानदाता परिवार से अमित सराफ, बेटी मीनाक्षी, श्रेया, कमल चाचाण, गौशाला के संरक्षक अजय सरावगी, सचिव मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष किशन चाचाण, मैनेजर संजय बाजीगर, गो सेवक राजकुमार बचवानी, मुकेश खाती, जितेश दातवानी, गौतम चेलवानी, भेरूबाबा, कन्हैया पेंटर, महेंद्र सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!