
राजस्थान के दो गांजा तस्करों को पकड़कर सरायपाली थाना पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई
महासमुन्द – जिले की सरायपाली थाना पुलिस ने राजस्थान के दो गांजा तस्करों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 120 किलोग्राम गांजा जप्त किया है। सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी की उड़ीसा तरफ से आ रहे कार क्रमांक RJ 06CF 0118 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो राजस्थान तरफ जाएगा , सूचना पर घंटेश्वरी चौक सरायपाली में नाकाबन्दी किया गया था इसी दौरान पुलिस को देखकर कार का चालक अपने वाहन को घंटेश्वर मंदिर की तरफ घुमा दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, और पूछताछ पर कार सवारों ने अपना नाम रामस्वरूप जाट निवासी मलका खेड़ा थाना मंडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम विनोद सिंह ,निवासी भादू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा बताया , जिनसे पूछताछ कर उनके कब्जे से 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसका कोई लाइसेंस या परमिट न होने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध धारा 20 बी NDPS ACT पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।