
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
दिनांक:28/02/24
जिला:मैनपुरी
*वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा ने सच टाइम्स का छोड़ा साथ, दैनिक सांध्य पहल के बने प्रदेश संपादक*
आगरा । आगरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा ने मुरैना से प्रकाशित समाचार पत्र सच टाइम्स का साथ छोड़ दिया है । उन्होंने हिन्दी दैनिक सांध्य पहल में उत्तर प्रदेश संपादक का नया दायित्व संभाल लिया है । राजनेताओं , पत्रकारों और समाजसेवकों द्वारा संतोष शर्मा को ढेरों बधाइयां प्राप्त हो रही है ।
उल्लेखनीय है कि सन्तोष शर्मा अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से सैकड़ों धर्मगुरुओं और धर्माचार्यों की मौजूदगी में 13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान से सम्मानित हैं । उन्होंने अपनी पत्रकारिता के अमूल्य दो वर्ष सच टाइम्स को दिए और सच टाइम्स को पाठकों का चहेता समाचार पत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सन्तोष शर्मा के अनुसार विगत कुछ समय से सच टाइम्स के संपादकीय मंडल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था । सच टाइम्स प्रधान कार्यालय के कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए से वो स्वयं को असहज महसूस कर रहे थे , जिस कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र सच टाइम्स के प्रधान संपादक रविन्द्र सिंह सिकरवार को वाट्सएप के माध्यम से भेज दिया है ।
सच टाइम्स से त्यागपत्र देते ही आगरा से प्रकाशित हिन्दी दैनिक सांध्य पहल समाचार पत्र के प्रधान संपादक राम विलास शर्मा ने संतोष शर्मा को उत्तर प्रदेश का संपादक मनोनीत किया है । सच टाइम्स में जाने से पहले संतोष शर्मा सांध्य पहल में आगरा के स्थानीय संपादक का दायित्व संभाल चुके हैं । संतोष शर्मा ने इसे अपनी घर वापसी घोषित किया है ।
आगरा से विभिन्न पत्रकार जगत की हस्तियों ने संतोष शर्मा को सांध्य पहल में उत्तर प्रदेश का संपादक बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सजग पत्रकारिता सांध्य पहल के लिए लाभदाई सिद्ध होगी । हिन्दी दैनिक न्यूजलाइन नेटवर्क के आगरा ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती । पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिभा के धनी संतोष शर्मा को उत्तर प्रदेश संपादक पद का दायित्व उनकी प्रतिभा के पुरस्कार रूप के प्राप्त हुआ है । हिन्दू महासभा ब्रज प्रांत अध्यक्ष एवं पत्रकार गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार का जीवन स्वाभिमान और आत्मसम्मान का प्रतीक होता है । संतोष शर्मा ने सच टाइम्स में अपने स्वाभिमान और आत्म सम्मान से समझौता करना उचित नहीं समझा और सच टाइम्स छोड़कर सांध्य पहल में शामिल होने का सार्थक निर्णय लिया ।
हिन्दी दैनिक लखनऊ सुपरफास्ट के पत्रकार दुष्यंत पचौरी ने संतोष शर्मा को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांध्य पहल में उनका शामिल होना स्वागत योग्य कदम है । स्टार सेवन समाचार के संपादक धनंजय पांडे , दि ग्राम टुडे के पत्रकार प्रवीण सिंह चंदेल , हरित बुलेटिन की पत्रकार सुनीता उपाध्याय सहित अनेक समाजसेवकों , राजनीतिज्ञों और पत्रकारों ने संतोष शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है ।
सन्तोष शर्मा ने अपने मनोनयन पर सांध्य पहल समाचार पत्र के प्रधान संपादक रामविलास शर्मा का आभार जताते हुए सांध्य पहल के पाठकों में निरंतर इज़ाफ़ा करने और अपनी कलम से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सशक्त क्रान्ति का अभियान चलाने का ऐलान किया है ।