
कोटा शहर में महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लाह से मनाया जाएगा, इस मौके पर मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी, मानव मंदिर समिति के तत्वाधान में तिलेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 7 मार्च को शाम 4:00 बजे गणेश पूजन से प्रारंभ होगा जो शाम 5:00 बजे से 24 घंटे के ओम नमः शिवाय महामंत्र जाप शुरू होंगे,
- शिवरात्रि पर सुबह 8:30 बजे मोजी बाबा धाम से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, कावड़ के जल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा 5 महा अभिषेक से किए जाएंगे, मानव मंदिर समिति के महासचिव राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात 8:00 बजे से भजन संध्या होगी,
- कर्णेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च से तीन दिवसीय मेला भरेगा मंदिर पुजारी श्याम गिरी के अनुसार महाशिवरात्रि पर सुबह 4:30 से पूजा अर्जुन व दोपहर 12:00 बजे भोलेनाथ के विशेष सिंगर के दर्शन शाम 7:00 बजे आरती में 7:30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा मध्य रात को आरती की जाएगी तथा 9 मार्च को विवाह उत्सव 10 को खप्पर पूजन किया जाएगा,
- रावतभाटा रोड गेपरनाथ महादेव मंदिर में महादेव के पर गेपरनाथ सेवा समिति की ओर से महादेव मंदिर में तीन दिन मेला भरेगा, तीन दिवसीय आयोजन के समापन पर 9 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा
- तालाब की पाल स्थित सतेश्वर महादेव मंदिर में सर को रात्रि जागरण होगा आज को सुबह 3:00 से अभिषेक शुरू हो जाएगा, 5:00 से मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे, दो दिवसीय मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होकर 9 को भंडारा होगा
- श्याम परिवार संस्था की ओर से कोटा के दशहरा मैदान स्थित श्री राम रंगमंच पर 9 मार्च को शाम 7:00 से सतरंगी फाग महोत्सव मनाया जाएगा
- थेगडा स्थित शिवपुरी धाम में महाशिवरात्रि व राणा रामपुरी जी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में चल रही श्री शिव महापुराण कथा गुरुवार को संपन्न हो जाएगी, शिवपुरी धाम में 28 फरवरी से कार्यक्रम चल रहे हैं, बुधवार को तीन दिवसीय 9 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के तहत श्रद्धालुओं ने आहुति दी, संत सनातन पुरी महाराज ने बताया कि गुरुवार सुबह 7:00 से 10:00 तक यज्ञ किया जाएगा सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक महा रुद्राभिषेक होगा दोपहर 1:00 से 4:00 तक कथा चलेगी शाम 4:00 से भंडारे का आयोजन किया जाएगा