Kota/ कोटा शहर में लापता स्टूडेंट जो पिछले दिनों लापता हुई थी, अब वह मिल चुकी है, पता चला है कि अनंतपुरा इलाके में 21 अप्रैल से स्टूडेंट लापता थी, पुलिस ने उसको को लुधियाना से दस्तयाब किया गया, स्टूडेंट तृप्ति सिंह ने बताया कि उसका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था, इसलिए वो बिना बताए निकल गई, और अपने जाने के पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई, जो ध्यान भटकने के लिए था, फिलहाल इस घटना के बाद छात्रा मिल चुकी है