गोगादेवी नायक मौन क्यों

*श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के चुनाव में आज समेजा कोठी में इंदौरा के आगमन पर मौन क्यों*
रायसिंहनगर के समेजा कोठी में आज श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदोरा के आगमन पर एक मुलाकात में गोगादेवी नायक से इस संवाददाता ने जानना चाहा कि आज आप के क्षेत्र में इंदौरा जी का कार्यक्रम है लेकिन आप चुप क्यों बैठी हो आप का क्षेत्र है फिर भी आप चुप हो तो गोगादेवी ने बताया की सुना तो मेंने भी है आज कुलदीप इंदौरा का प्रोग्राम है आने का लेकिन मुझे इस संबध में इसकी कोई कार्यकर्ताओं के द्वारा जानकारी नहीं है। आपको बता देना चाहता हुं कि गोगादेवी नायक महिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव विधानसभा रायसिंहनगर एवं नायक समाज की महिला जिला अध्यक्ष श्रीगंगानगर के पद पर है। वह एक सक्रीय नेता के रूप में कांग्रेस की लगातार सेवा कर रही है और विधानसभा के चुनाव में रायसिंहनगर से सक्रीय होने के कारण टिकट की दौड़ में भी सबसे आगे थी। एन वक्त पर टिकट नहीं मिलने के कारण रायसिंहनगर से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था और पार्टी ने इनको निष्कासित भी नहीं किया है और हमेंशा पार्टी के साथ रही है। इन्होनें पहले पंचायत समिति का चुनाव भी लड़ा था लेकिन महज 60 वोटों से हार गई थी। इन्होनें बताया कि कुछ बड़े नेताओं द्वारा पार्टी का साथ न देना वह हराना ही उनका मुल उदेश्य रहता है। उनके लिए गोगादेवी कहीं पार्टी में आगे नहीं आ जाए उनके लिए गोगादेवी नायक उनके लिए आंखों की किरकरी बनी हुई है। आज उनहीं कार्यकर्ताओं की वजह से कुलदीप इंदौरा के चुनाव में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की और इनकी अनदेखी की जा रही है जो कांग्रेस पार्टी के लिए इनको साथ लेकर नहीं चलना कहीं पार्टी को भीतर धात नहीं हो जाए आज भी वक्त है समय है सक्रीय कार्यकर्ताओं को रूठों को मनाने का यह आज हर कांग्रेस पार्टी के जहन में है यह सवाल आखीर गोगादेवी नायक की अनदेखी क्यों देखी जा रही है वही़ मिडीया भी सक्रीय है गोगादेवी नायक को जानने के लिए । समय रहते पार्टी को कर्मठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले तो पार्टी को जीत का श्रय मिल सकता है। वरना समय रहते पछतावा ही करना पड़ेगा।