
भरथना-इटावा
थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरा (नाथों का डेरा) में गुरुवार देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर कई घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
गाँव निवासी जोरानाथ के घर से शुरू हुई चिंगारी ने आसपास के घरों में आग पकड़ ली। आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला। गाँव के युवकों ने साहस दिखाते हुए महिलाओं, बच्चों व पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान दमकल टीम भी पहुँची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान बिजेंद्रनाथ, राजेंद्रनाथ, दीवाननाथ, छोटेनाथ और अनिलनाथ मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। आग से कई घरों की नई मोटरसाइकिलें, कपड़े, नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप उर्फ बंटू गौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार राजकुमार सिंह समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया।