
कोटा से खबर सचिन शर्मा के साथ<
गणेश के दिल में हुआ छेद का ऑपरेशन
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित बालक गणेश सुमन जिसकी आयु 20 वर्ष की है । आर.बी.एस.के. टीम द्वारा दिल में छेद की जांच के लिए न्यू मेडिकल कालेज रेफर किया गया था
आर.बी.एस.के. डी.आई.सी स्टाफ मुख्तार अहमद ने बताया कि जांच के 2 दिन बाद दिल में छेद की पुष्टि होने के बाद सुधा अस्पताल के डॉ पलकेश अग्रवाल को इस बारे में बताया गया उन्होंने गणेश की आवश्यक जांच करने के बाद आयुष्मान/चिरंजीवी योजना में निःशुल्क ऑपेरशन किया
गणेश अब स्वस्थ है।