A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

राजस्थान,चुरू,जिला,सरदारशहर, विधानसभा क्षेत्र

*जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जल भराव निस्तारण को लेकर दिए निर्देश* चूरू, 02 जुलाई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को चूरू शहर में जल भराव समस्या को लेकर चूरू उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह व चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह के साथ चर्चा कर समस्या के निस्तारण के लिए समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि शहर के जौहरी सागर, सुभाष चौक, सैनिक बस्ती, टाऊन हॉल के पास, डाबला रोड आदि मुख्य मुख्य स्थानों पर वर्षा के कारण हो रहे जल भराव की समस्या के निस्तारण एवं जल निकासी के संबंध में सभी पम्प स्टेशन, पीटीओ को क्रियाशील रखा जाए तथा टीम लगाते हुए जलभराव समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण करें ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि समय पर जल निकासी की जाए ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो तथा आवागमन भी बाधित न हो। इसी प्रकार गाजसर गिनाणी पर भी सतत निगरानी रखी जाए ताकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में गिनाणी टूटने की स्थिति से बचाया जा सके। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में जल भराव वाले क्षेत्रों के संबंध में तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा इसके साथ ही संबंधित नगरीय निकायों व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रतिदिन समीक्षा करें। जल भराव निस्तारण हेतु मड पम्प, मिट्टी के किट, ट्रेक्टर व जेसीबी इत्यादि आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उपखंड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने समुचित मॉनीटरिंग के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि शहर के लिए 5 नये पम्प प्राप्त हो गये हैं, आवश्यकतानुसार इन्हें भी काम में लिया जाएगा। ---

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!